-
RaajKumar Life Secrets: राजकुमार 60 के दशक के बहुत बड़े एक्टर हुआ करते थे। राजकुमार जिस तरह से पर्दे पर डायलॉग बोला करते उसने करोड़ों लोगों को उनका फैन बना दिया था। राजकुमार (Rajkumar) अपने रौबीले अंदाज और व्यवहार के लिए भी काफी चर्चित थे। कई कलाकार तो राजकुमार का नाम सुनते ही पीछे हट जाया करते थे:
-
राजकुमार जिस तरह से अपनी शर्तों पर काम करते थे उससे उनके साथ कई कलाकार काम करने से कतराते थे। ऐसा ही कुछ हुआ था नसीरुद्दीन शाह के साथ। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-raajkumar-insult-dimple-kapadia-husband-in-whole-film-industry/1691583/">हमारा फेंका खाकर तो कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता हैं..’, जब राजकुमार ने राजेश खन्ना की कर दी थी इंसल्ट</a> )
-
पूरा मामला साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म तिरंगा से जुड़ा है। फिल्म में राजकुमार और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में थे।
-
फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने बताया था कि जब वह फिल्म बना रहे थे तो ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह के लिए राजकुमार तय थे। लेेकिन शिवाजी राव वागले के लिए वह एक्टर तलाश रहे थे।
-
वह सबसे पहले रजनीकांत के पास गए। लेकिन रजनीकांत ने राजकुमार का नाम सुनते ही काम करने से मना कर दिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-life-secrets-know-about-dharmendra-costar-and-rajnikanth-controversy-rajkumar-unknown-interesting-facts/1700796/">जब राजकुमार का नाम सुनते ही सुपरस्टार रजनीकांत का उतर गया था मुंह, यूं किया था रिएक्ट</a> )
-
रजनीकांत के इनकार के बाद मेहुल कुमार नसीरुद्दीन शाह के पास पहुंचे। नसीरुद्दीन शाह को रोल पसंद आया और वह तैयार भी हो गए। लेकिन उन्हें जैसे ही राजकुमार का पता चला वह भड़क गए।
-
नसीरुद्दीन शाह ने मेहुल कुमार से साफ कह दिया कि मुझे आपके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन राजकुमार के साथ तो काम करने से रहा।
-
रजनीकांत और नसीरुद्दीन शाह से ना सुनने के बाद मेहुल नाना पाटेकर के पास पहुंचे और उन्हें रोल के लिए तैयार कर लिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajkumar-life-interesting-facts-and-secrets-when-sunil-dutt-friend-get-angry-over-rajesh-khanna-director-for-ornaments/1698235/">‘पहनूंगा तो असली गहने वर्ना नहीं होगा काम..’, जब ऐन मौके पर डायरेक्टर पर बरस पड़े राजकुमार</a> )
